दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्टेन स्वामी की मौत के जिम्मेदार लाेगाें काे खिलाफ माकपा करेगी प्रदर्शन

पादरी स्टेन स्वामी की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए माकपा ने राज्यव्यापी प्रदर्शन की घाेषणा की है.

स्टेन स्वामी
स्टेन स्वामी

By

Published : Jul 5, 2021, 9:37 PM IST

चेन्नई :पादरी स्टेन स्वामी (Stan Swamy) की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए माकपा की तमिलनाडु राज्य समिति (Tamil Nadu State Committee of CPI(M)) ने सोमवार को घोषणा की कि आठ जुलाई को अन्याय के खिलाफ वह राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी.
मार्क्सवादी पार्टी ने कहा कि फर्जी मामले दर्ज कराने और उनसे अमानवीय व्यवहार करने जैसे कृत्यों के माध्यम से स्वामी की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई होनी चाहिए. माकपा ने स्वामी की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि मानवाधिकार कार्यकर्ता तमिलनाडु में तिरूचिरापल्ली के रहने वाले थे जिन्होंने झारखंड में आदिवासियों के अधिकारों के लिए कार्य किए.

इसे भी पढ़ें :स्टेन स्वामी का निधन : अस्पताल ने बंबई उच्च न्यायालय को दी सूचना
माकपा के राज्य सचिव के. बालाकृष्णन (CPI(M) state secretary K. Balakrishnan) ने बयान जारी कर कहा कि भीमा कोरेगांव एवं 'राजनीतिक निहितार्थ' वाले अन्य मामलों में गिरफ्तार लोगों और 'कठोर' कानून के तहत जेल में बंद लोगों को रिहा किया जाना चाहिए.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details