सीतामढ़ी : बिहार में नालंदा के बाद अब सीतामढ़ी में किशोरों को गलत वैक्सीन (Wrong Vaccination to Children in Nalanda) दी गयी. जिला मुख्यालय डायट भवन लगाए गए कोविड वैक्सिनेशन सेंटर में इसको लेकर गुरुवार को लोगों ने काफी हंगामा किया. टीका देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डुमरा प्रखंड के कुमार चौक के रहने वाले 16 वर्षीय दो किशोरों को को-वैक्सीन की जगह कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया.
पीड़ित दोनों छात्रों की पहचान 16 वर्षीय नैतिक कुमार और आकाश रस्तोगी के रूप में की गयी है. दोनों छात्रों ने बताया कि उनकी उम्र 18 वर्ष से कम है. दरअसल, जानकारी के अभाव में दोनों बच्चे डायट भवन में चले गए. जहां कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा था. जबकि उन्हें बगल में मौजूद एमपी हाई स्कूल जाना था. जहां को-वैक्सीन का टीकाकरण हो रहा था.
छात्रों का कहना है कि रजिस्टर मेंटेन करने वाले को उन्होंने कहा था कि मेरी उम्र 18 वर्ष से कम है, वैक्सीन लेने आए हैं. रजिस्टर मेंटेन करने वाले कर्मी ने रजिस्टर पर लिखकर उन्हें टीका लेने के लिए भेज दिया. जिसके बाद दोनों बच्चों को कोविशील्ड की वैक्सीन दे दी गई. इसके बाद दोनों बच्चे जब रजिस्ट्रेशन कराने काउंटर पर पहुंचे तो रजिस्ट्रेशन करने वाले कर्मी ने कहा कि आपको वैक्सीन यहां नहीं दी जाएगी. आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है. आप लोगों के उम्र के बच्चों को बगल में एमपी हाई स्कूल में वैक्सीन दी जा रही है. यह सुनते ही दोनों छात्र भौचक्के रह गए और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूलों में हो रहा बच्चों का कोरोना टीकाकरण, छात्र बोले- 'वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं'
मामले को लेकर परिजनों ने डुमरा थाने जाकर इसकी शिकायत की. आरोप है कि डुमरा थाना की पुलिस उन्हें वहां से भगा दिया. कहा कि इसमें मैं क्या कर सकता हूं. जिसके बाद दोनों छात्र अपने परिजनों के साथ सेंटर पर हंगामा करने लगे.