नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्रालय के अक अहम फैसले के बाद अब बिना किसी ओवरस्टे पेनल्टी के 31 अगस्त, 2021 तक भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का वीजा वैध माना जाएगा. गृह मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे लोगों को वीजा विस्तार के लिए संबंधित FRRO/FRO को आवेदन जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी.
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को भारत में फंसे विदेशियों के वीजा 31 अगस्त, 2021 तक निशुल्क बढ़ा दिए हैं. दरअसल, पिछले साल मार्च से कोरोनावायरस के कारण कमर्शियल फ्लाइट्स की अनुपलब्धता के कारण वैध वीजा पर मार्च 2020 से पहले भारत आए कई विदेशी नागरिक यहां फंसे हुए हैं. विदेशी नागरिकों को लॉकडाउन के कारण भारत में अपना वीजा बढ़ाने में आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फिर से यह फैसला लिया है.
पढ़ें -अब बैंक हॉलिडे के दिन भी आएगी सैलरी, RBI ने किया NACH नियमों में बड़ा बदलाव