नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत (Delhi court) ने बुधवार को पंजाबी गायक (Punjabi singer) और संगीतकार यो यो हनी सिंह को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उनके या उनकी कंपनियों के स्वामित्व वाली अचल और चल संपत्ति पर तीसरे पक्ष का अधिकार बनाने पर रोक लगा दी.
सिंह की पत्नी के वकील ने कहा कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने सिंह को अपनी उन कंपनियों के दस्तावेज भी दाखिल करने का निर्देश दिया जो विदेश में पंजीकृत हैं. सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है.
अदालत ने यह निर्देश शालिनी तलवार की एक याचिका पर दिया. याचिका में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति दुबई में तीसरे पक्ष का अधिकार बनाने और कुछ संपत्तियों का निपटारा करने की प्रक्रिया में हैं.