नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 4,184 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,80,067 हुई तथा 104 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,15,459 हो गई.
भारत में कोविड-19 संक्रमण के आए 4,184 नए मामले, 104 और लोगों की हुई मौत
भारत में बुधवार को 4,184 नए कोरोना मामले आए. वहीं संक्रमण से 104 लोगों ने जाने गवाईं. इसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या 44,488 हो गई है.
भारत कोरोना नए मामले