नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के नए मामलों के आकड़े सामने आए हैं, जो कि डराने वाले हैं. देश में एक दिन में 1,17,100 नए मामले (corona cases in india) सामने आए हैं. जिसे मिलाकर संक्रमितों की संख्या 3,52,26,386 हो गई है. वहीं, ओमीक्रोन के मामलों (omicron cases in india) में भी इजाफा हो रहा है. अब तक देश में नए स्वरूप ओमीक्रोन (corona new variant omicron) के 3,007 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 876 और 465 मामले हैं. ओमिक्रोन के 3,007 मरीजों में से 1,199 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं. वहीं, कोविड-19 संक्रमण से एक दिन में 302 लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर अब तक कुल 4,83,178 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है. वहीं, भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या (active cases of corona in india) बढ़कर 3,71,363 हो गई है.
इस महामारी से पिछले 24 घंटे में 30,836 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 3,43,71,845 हो गई है.