अनंतनाग :आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों द्वारा घर-घर तलाशी ली जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना को गुप्त सूचना मिली थी कि उस इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं. इसके बाद सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों ने कोकेरनाग इलाके की घेराबंदी करने के साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इसकी वजह से इलाके में आने-जाने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि सितंबर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाक इलाके में आतंकवादियों की सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई थी. इसमें 19 राष्ट्रीय राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर के पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं बट शहीद हो गए थे. वहीं इस हमले में कई अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.