नई दिल्ली:कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 37 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की. पार्टी ने 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में कुल 179 प्रत्याशी घोषित किए हैं. उसने तीन सीटें सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के लिए छोड़ी हैं. एनसीपी उमरेठ (आणंद जिला), नरोदा (अहमदाबाद) और देवगढ़ बरिया (दाहोद जिला) में चुनाव लड़ेगी.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 37 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की - कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची
कांग्रेस ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव में कुल 179 प्रत्याशी घोषित किए हैं और तीन सीटें सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के लिए छोड़ी हैं.
कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की अंतिम सूची में पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के पुत्र महेंद्र सिंह वाघेला का नाम भी है. महेंद्र सिंह वाघेला बायड विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पालनपुर से महेश पटेल, गांधीनगर उत्तर से वीरेंद्र सिंह वाघेला, वडोदरा शहर से जी. परमार और कालोल से प्रभात सिंह को टिकट दिया गया है. बता दें, गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. (इनपुट-भाषा)