नई दिल्ली :कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है जबकि कांग्रेस सरकार ने सामाजिक समरसता के नाम पर सिर्फ राजनीति की और 30 सालों तक ओबीसी समाज के अधिकारों का हनन किया.
बैठक में मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 1950 से 1974 तक काका कालेकर कॉमिशन की रिपोर्ट को यह कहकर दबा दिया कि अभी ये समय की जरूरत नहीं है. मंडल आयोग का गठन कांग्रेस की सरकार में हुआ लेकिन उम्मीद बंधा कर ओबीसी समाज को अधिकारों से वंचित करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है.
उसी के चलते आयोग की फाइल कई सालों तक अंधेरी कोठरी में पड़ी रही. इतना ही नहीं मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू होने के बाद एक दंतहीन आयोग की स्थापना की गई, जिसे किसी भी तरह की संवैधानिक ताकत नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ओबीसी समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्हाेंने कहा कि आज ओबीसी समाज को संवैधानिक दर्ज़ा सिर्फ इसलिए मिल पाया है क्योंकि आज केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है. ओबीसी समाज के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में बराबर की भागीदारी मिले इसके लिए मोदी सरकार ने केंद्रीय,नवोदय विद्यालय एवं नीट के परिक्षाओं में 27% आरक्षण लागू करके ओबीसी समाज की भागीदारी को बढ़ाया है.
जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं और ओबीसी समाज के सभी बुद्धिजीवी से उम्मीद करता हूं कि आप इन बातों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और प्रधानमंत्री द्वारा ओबीसी समाज के लिए गये महत्वपूर्ण निर्णयों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समाज के विरुद्ध काम किया है. चाहे वो काका कालेकर कमीशन की रिपोर्ट को दबाना हो या फिर मंडल आयोग की सिफारिशों को रोकना हो. क्षेत्रीय दल जो अपने आप को ओबीसी समाज का ठेकेदार समझते हैं.