पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बन गई है. नीतीश कुमार राजद के साथ मिलकर आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. बुधवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में नीतश (CM Nitish Kumar) के अलावा तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. महागठबंधन सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तैयारी शुरु हो गई है. इन सबके बीच महागठबंधन के विधायकों में मंत्री बनने की भी होड़ शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को टक्कर देंगे नीतीश.. कौन गठबंधन पड़ेगा भारी?
कांग्रेस विधायक ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र: महागठबंधन में शामिल सभी दलों के बीच मंत्री पद के सीट का बंटवारा लगभग तय हो गया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के विधायकों में भी मंत्री बनने की होड़ लगी हुई है. इसी बीच खगड़िया से कांग्रेस के विधायक छत्रपति यादव ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर गुहार लगाया है. कांग्रेस विधायक ने पत्र में लिखा है कि 'महागठबंधन से कांग्रेस पार्टी के वो एकमात्र यादव जाति (पिछड़ा वर्ग) से विधायक हूं. स्मरण हो महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने कांग्रेस पार्टी को 19 विधायक हैं. जातीय समीकरण की राजनीति को गौरतलब किया जाये तो बिहार कांग्रेस में यादव जाति से एकमात्र विधायक हैं.'
मंत्री बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र: विधायक छत्रपति यादवन ने अपने पत्र में आगे लिखा कि 'महागठबंधन की राजनीति में बिहार कांग्रेस पार्टी की ओर से बिहार नवगठित महागठबंधन की सरकार में यादव जाति (पिछड़ा वर्ग) को मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल किये जाने की आवश्यकता है. विदित हो कि वर्तमान दौर की राजनिति में बिहार कांग्रेस को महागठबंधन की राजनीति के तहत पार्टी की ओर से जनहित में यादव जाति (पिछड़ा वर्ग) को निरचित मंत्री मंडल में स्थान दिया जाये. इससे कांग्रेस पार्टी से जुड़े यादव जाति (पिछड़ा वर्ग समुदाय) का मनोबल बढ़ेगा. मैं व्यक्तिगत तौर से कांग्रेस हित में आपसे अपील कर रहा हूं.'
"अभी वर्तमान में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है. जिसमें कांग्रेस पार्टी की भी सहभागिता है. इसके लिए तमाम महागठबंधन के पार्टियों को हम बधाई शुभकामाएं देते हैं. इसी के साथ मैने कांग्रेस पार्टी के आला कमान और प्रभारी से आग्रह किया है कि वर्तमान समय की राजनीति में कांग्रेस पार्टी के 19 विधायक में से एक मात्र पिछड़ा यादव जाति से खगड़िया विधानसभा से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस पार्टी का विधायक बना हूं. हम चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी जनमानस के सम्मान के लिए और कांग्रेस की राजनीति के लिए यादव जाति को मंत्री मंडल में स्थान देने के लिए प्रस्ताव करे और आलाकमना से आग्रह करे कि वर्तमान समय में बनने वाले महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस पार्टी की ओर से छत्रपित यादव को महागठबंधन मंत्रीमंडल में शामिल किया जाए. ताकि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समाज को दिशा और दशा दिया जा सके. हम चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी किसी भी हालत में महागठबंधन में यादव जाति से मंत्री मंडल में शामिल किया जाना चाहिए."-छत्रपित यादव, कांग्रेस विधायक
ये भी पढ़ें-राजद को मिल सकते हैं वित्त, स्वास्थ्य और कृषि जैसे अहम विभाग, मंत्रिमंडल में नए चेहरे भी दिखेंगे