रायपुर: कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने पवन खेड़ा कंट्रोवर्सी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि '' यह देश प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सरकार की तानाशाही देख रही है. यदि आप किसी शख्स को प्लेन से उतार रहे हैं तो डीजीसीए की तय गाइडलाइंस हैं. लेकिन बिना किसी कारण के पवन खेड़ा को प्लेन से उतारा गया. जब हमने पूछा तो उनके पास बताने के लिए कोई वजह नहीं थी. मोदी सरकार कांग्रेस अधिवेशन को डिस्टर्ब करना चाहती है.'' केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि ''वे कांग्रेस पार्टी को डराना चाहते हैं. उन्हें पता नहीं है कि कांग्रेस पार्टी किसी से डरने वाली नहीं है. हम सच्चाई के साथ हैं. सच्चाई के साथ लड़ाई लड़ेंगे. हम किसी से भी डरने वाले नहीं हैं.''
Congress Plenery Session संचालन समिति की बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी उपस्थित नहीं
देश के हालात के साथ तानाशाह सरकार पर चर्चा:रायपुर पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने भी केंद्र सरकार को घेरा. पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर हरिप्रसाद ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि '' कांग्रेस अधिवेशन में वर्तमान में देश के हालात पर चर्चा की जाएगी. तानाशाही और हिटलरशाही की जो सरकार है, उसके बारे में आगे क्या करना है, इस पर चर्चा की जाएगी.''