हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बुजुर्ग की पिटाई मामले में उम्मेद पहलवान गिरफ्तार
गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग को पीटने के बाद उसकी दाढ़ी काटने के का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले उम्मेद पहलवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर वीडियो वायरल मामले में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का आरोप है.
2. 'बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है भारतीय वायु सेना'
भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि तेजी से बदल रही सुरक्षा चुनौतियों और पड़ोस एवं अन्य क्षेत्रों में बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के मद्देनजर भारतीय वायुसेना (IAF) प्रौद्योगिकियों को तेजी से शामिल करके परिवर्तन के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रही है. इससे पहले, वायुसेना प्रमुख ने परेड की समीक्षा की. उन्होंने कोविड-19 महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय लड़ाई में वायुसेना की महत्वपूर्ण भूमिका का भी जिक्र किया.
3. वित्त मंत्रालय ने स्विस बैंकों में काले धन की मीडिया रिपोर्टस का किया खंडन
वित्त मंत्रालय ने स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीयों के काले धन में बढ़ोतरी से संबंधित मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है. मंत्रालय का कहना है कि रिपोर्ट किए गए आंकड़े स्विट्जरलैंड में भारतीयों द्वारा रखे गए कथित काले धन की मात्रा का संकेत नहीं देते हैं.
4. ICC WTC FINAL: टेस्ट में बेस्ट बनने की ओर न्यूजीलैंड का पहला कदम, टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का एलान
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक पहले ही अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी थी जिसमें शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम शामिल था.
5. इस बार गंगा दशहरा पर बन रहा विशेष योग, जानिए स्नान-दान का महत्व