भोपाल।आज अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस-2023 कार्यक्रम भोपाल के मिण्टो हॉल में आयोजित किया गया. दिल्ली से बाहर यह कार्यक्रम पहली बार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में किया जा रहा है. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में मध्यप्रदेश को बड़ी सफलता मिली है. देश की सबसे स्वच्छ हवा इंदौर को 10 लाख की आबादी की श्रेणी में पहला स्थान मिला है. तो वहीं भोपाल को 5वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसी के साथ जबलपुर को 13वां और ग्वालियर को 41वां स्थान मिला है.
केंद्रीय मंत्री बोले- आज के समय में स्वच्छ वायु जरुरी: तीन लाख से दस लाख तक की आबादी वाले शहरों में से सागर को दसवां स्थान मिला है. तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में से मध्य प्रदेश के देवास को 6वां स्थान मिला है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री हरदीप सिंह डंग मौजूद रहे. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि "आज के समय में स्वच्छ वायु एक बेहद ही जरूरी टास्क के रूप में है. जो शहर इस दिशा में बेहतर काम कर रहे हैं, वातावरण और पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में कम कर रहे हैं. उसमें से मध्य प्रदेश के कई शहर शामिल हैं. जो इस लिस्ट में भी नंबर एक के साथ कई स्थानों पर रहे हैं. भूपेंद्र यादव ने उम्मीद जताई कि अन्य शहर भी अब पर्यावरण और स्वच्छ वायु की दृष्टि में बेहतर काम करेंगे. जिसकी आज के समय को जरूरत है"
इंदौर को नंबर वन आने की आदत: वहीं सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "मुझे बताते हुए खुशी है कि मध्य प्रदेश में हमने 30% फॉरेस्ट कवर बचा कर रखा है, जो देश के कुल फॉरेस्ट कवर का 12% से भी अधिक है. सीएम ने कहा एमपी टाइगर, तेंदुआ स्टेट भी है. इसके अलावा एमपी ने गिद्धों को भी बचा कर रखा है. इसके साथ ही सीएम इंदौर वासियों को नंबर वन आने की बधाई दी. सीएम ने पंच तत्वों को जिक्र करते हुए पवन यानि हवा की बात कही. उन्होंने कहा हवा को स्वच्छ रखना बहुत जरुरी है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा इंदौर को नंबर वन रहने की आदत हो गई है. जब भी कोई प्रतियोगित होती है तो इंदौर नंबर वन आता है. इसके साथ ही सीएम दूसरे अन्य शहरों को भी बधाई दी. "