नई दिल्ली :केंद्र सरकार ने नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) को मजबूत करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत 272 जिलों में लगभग 13000 युवा स्वयंसेवकों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ समुदाय के लोगों के रूप में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. NMBA को और मजबूत बनाया जाएगा और ड्रग डिमांड रिडक्शन (NAPDDR) के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत इसे जारी रखा जाएगा.
इस अभियान में 272 जिलों में 13000 युवा स्वयंसेवकों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ सामुदायिक मोबलाइजर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा. सामाजिक न्याय और रोजगार मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य केंद्र की स्थापना करके देश के हर जिले में एक मजबूत तंत्र प्रदान करना है. सरकारी अस्पतालों में ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर (डीडीएसी), एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटीज (एटीएफ) और अन्य सविधाएं जोड़ी जाएंगी.