दिल्ली

delhi

By

Published : May 19, 2022, 2:30 PM IST

ETV Bharat / bharat

महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्र बहुत कम प्रयास कर रहा : डी. राजा

भाकपा नेता डी.राजा (D Raja) ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राजा ने कहा कि सरकार आजाविका का मसला सुलझाने के बजाए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अपने साम्प्रदायिक एजेंडे पर चल रही है.

D Raja
डी. राजा

चेन्नई : भाकपा नेता डी.राजा ने बुधवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर महंगाई रोकने के लिए बेहद कम प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि इन परिस्थितियों में रुपया टूटने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. राजा ने आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास करने की जगह केंद्र सरकार सामरिक/रणनीतिक और गैर सामरिक/रणनीतिक क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर तुली हुई है.

राजा ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'नीति आयोग के अधिकारियों के एक समूह ने विभिन्न विभागों के तहत आने वाले केंद्र सरकार के 60 सार्वजनिक उपक्रमों को निजीकरण के लिए चिन्हित किया है. इसमें मद्रास फर्टीलाइजर्स और नेशनल फर्टीलाइजर्स भी शामिल है.' उन्होंने कहा कि सरकार देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी और गरीबी के बीच ऐसे कदम उठा रही है.

राजा ने आरोप लगाया, 'लोग महंगाई से दबे हुए हैं. अर्थव्यवस्था ठप्प है और ईधन की कीमतें आसमान छू रही हैं. लोगों की आजीविका का मसला सुलझाने की जगह भाजपा सरकार लोगों का ध्यान भटका कर ज्ञानवापी मस्जिद तक ले जा रही है. वह अभी भी अपने साम्प्रदायिक एजेंडे पर चल रही है.' भाकपा नेता ने सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों से एकजुट होने, भाजपा को हराने और देश को बचाने का आह्वान किया.

पढ़ें- सिद्धू ने हाथी की सवारी कर जताया बढ़ती महंगाई का विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details