चेन्नई : भाकपा नेता डी.राजा ने बुधवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर महंगाई रोकने के लिए बेहद कम प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि इन परिस्थितियों में रुपया टूटने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. राजा ने आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास करने की जगह केंद्र सरकार सामरिक/रणनीतिक और गैर सामरिक/रणनीतिक क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर तुली हुई है.
राजा ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'नीति आयोग के अधिकारियों के एक समूह ने विभिन्न विभागों के तहत आने वाले केंद्र सरकार के 60 सार्वजनिक उपक्रमों को निजीकरण के लिए चिन्हित किया है. इसमें मद्रास फर्टीलाइजर्स और नेशनल फर्टीलाइजर्स भी शामिल है.' उन्होंने कहा कि सरकार देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी और गरीबी के बीच ऐसे कदम उठा रही है.