दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीआई ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को फिर भेजा समन - कोयले की तस्करी अनुब्रत मंडल

सीबीआई ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को फिर से समन भेजा. उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन वह पेश नहीं हुए. सीबीआई उन्हें कई बार समन भेज चुकी है. लेकिन मंडल की ओर से बताया गया है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उन पर मवेशी और कोयले की तस्करी के आरोप हैं.

anubrata mandal
टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल

By

Published : Apr 24, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 5:33 PM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के नेता द्वारा मवेशी और कोयले की तस्करी के मामलों में पूछताछ के लिए छठे समन पर भी हाजिर ना होने के ठीक एक दिन बाद सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा मामले में चल रही जांच में पूछताछ के लिए अनुब्रत मंडल को समन जारी किया था. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंडल को समन जारी कर रविवार को दोपहर 2.30 बजे तक एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा था. लेकिन वह पेश नहीं हुए.

इससे पहले भी मंडल सीबीआई कार्यालय में पेश होने से बचते रहे हैं. उन्होंने मेडिकल कारण बताया है. शनिवार को, मंडल ने चिकित्सा आधार पर केंद्रीय एजेंसी से पूछताछ करने से परहेज किया था, जहां उन्हें शाम 5.30 बजे तक उपस्थित होना था. हालांकि, मंडल ने पेश होने के बजाय सीबीआई कार्यालय को स्वास्थ्य आधार पर कार्यालय में उपस्थित होने में असमर्थता व्यक्त करते हुए एक ईमेल विज्ञप्ति भेजी. उन्होंने मेडिकल बोर्ड के पर्चे भी संलग्न किए. हालांकि, उनके वकीलों ने कहा कि अगर सीबीआई अधिकारियों को जरूरत महसूस होती है, तो वे मंडल से उनके कोलकाता स्थित आवास पर पूछताछ कर सकते हैं.

शुक्रवार की देर शाम ही मंडल राज्य के एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 17 दिन बिताने के बाद अपने कोलकाता आवास लौटे, जहां उन्हें 6 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. मंडल को 6 अप्रैल को मध्य कोलकाता के निजाम पैलेस में सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होना था. एक दिन पहले वह बीरभूम जिले के बोलपुर में अपने पैतृक आवास से कोलकाता पहुंचे. 6 अप्रैल की सुबह जब उन्होंने अपने आवास से निकले, तो सभी ने सोचा कि वे सीबीआई कार्यालय की ओर जा रहे हैं. लेकिन आखिरी समय में उन्होंने अपना कोर्स सरकारी एसएसके मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बदल लिया. प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें अस्पताल के वुडबर्न वार्ड में भर्ती कराया गया, जो वीवीआईपी के लिए था.

(IANS)

Last Updated : Apr 24, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details