दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त ने गुरुद्वारा बंगला साहिब के दर्शन किए

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके गुरुवार को दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब गए. वहां की सुविधाओं को देखा. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) के सदस्यों ने यह जानकारी दी.

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त ने गुरुद्वारा बंगला साहिब के दर्शन किए
भारत में कनाडा के उच्चायुक्त ने गुरुद्वारा बंगला साहिब के दर्शन किए

By

Published : Oct 27, 2022, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके गुरुवार को दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब गए. वहां की सुविधाओं को देखा. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) के सदस्यों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मैके और नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग के अन्य अधिकारियों ने लंगर कक्ष का भी दौरा किया. गुरुद्वारा में कोविड-19 संबंधित सुविधाओं की जानकारी ली. डीएसजीएमसी सदस्य ने बताया कि भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके और अन्य अधिकारियों ने आज गुरुद्वारा बंगला साहिब का शिष्टाचारवश दौरा किया.

पढ़ें: पीएम मोदी 30 अक्टूबर से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर, रखेंगे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला

मैके गुरुद्वारा में मौजूद सुविधाओं से प्रभावित हुए, खासतौर पर लंगर कक्ष को देखकर. उन्होंने हमारे द्वारा यहां प्रदान की जा रही कोविड-19 संबंधी सहायता सहित अन्य सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की. कनाडा के अधिकारियों के साथ डीएसजीएमसी प्रमुख हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह कहलों भी मौजूद थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details