रांची/खूंटी : रांची जिले के तमाड़ प्रखंड अंतर्गत कांची नदी पर बना हाराडीह बूढ़ाडीह पुल (Haradih Budhadih Bridge) गुरुवार को गिर गया. करोड़ों की लागत से बना यह पुल चक्रवाती तूफान यास के कारण हो रही बारिश में ध्वस्त हो गया. यह पुल तमाड़, बुंडू और सोनाहातू को जोड़ता है. तीन साल पहले ही करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण हुआ था. अब तक कांची नदी पर बने सोनाहातू का हारीन पुल और तमाड़ का बामलाडीह पुल पहले ही ध्वस्त हो चुका है.
कांची नदी पर बना पुल बालू माफिया की तरफ से किए जा रहे अवैध बालू तस्करी की भेंट चढ़ा गया है. माफिया पुल पर लगातार बालू का अवैध परिवहन कर रहे थे जिसके कारण पुल धीरे-धीरे कमजोर होता चला गया.