श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों की गोलीबार में घायल हुए विशेष पुलिस अधिकारी इशफाक अहमद के भाई की रविवार को श्रीनगर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. आतंकवादियों ने शनिवार को एसपीओ इशफाक अहमद की बडगाम में उनके आवास के पास गोली मार कर हत्या का दी थी. इस घटना में उनके भाई उमर जान को भी गोलियां लगी थीं. अधिकारियों ने बताया कि उमर को बेमीना के एसकेआईएमएस अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक छात्र उमर जान और मारे गए एसपीओ के भाई की जेवीसी अस्पताल बेमिना में सुबह 5 बजे मौत हो गई. एसपीओ इशफाक अहमद ने शनिवार को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था. उमर जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे लेकिन आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. शनिवार की शाम बडगाम जिले के चाडबुग इलाके में आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया था. हमले के तुरंत बाद तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी और अन्य ने हत्याओं की निंदा की है.