पलामू: छोटे से विवाद में बीएसएफ के जवान ने चार लोगों को काट डाला है. इस घटना में पीडीएस डीलर की मौत हो गई है, जबकि उनकी पत्नी और बहू गंभीर रूप से जख्मी है. वारदात को अंजाम देने के बाद बीएसएफ जवान ने खुद को घंटों घर में बंद कर लिया था. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने घर का दरवाजा खुलवाया और बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:Jharkhand Crime: बीएसएफ जवान ने तलवार से पीडीएस डीलर और उनकी पत्नी समेत चार को काटा, एक की हुई मौत
वारदात पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना गांव की है. दरअसल गोल्हना के रहने वाले पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी और बीएसएफ का जवान उमिल उर्फ रुपेश तिवारी के बीच जमीन का विवाद था. दोनों के घर के बीच से एक नाली गुजरती है जिस पर दोनों अपना दावा करते हैं. करीब एक सप्ताह पहले जमीन की मापी हुई थी, जिसमें नाली का हिस्सा पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी का बताया गया.
जमीन मापी के बाद बीएसएफ जवान रुपेश तिवारी नाखुश था. मंगलवार को वह गांव में पहुंचा और तलवार लेकर घूम रहा था. दोपहर बाद अचानक वह तलवार लेकर सत्यदेव तिवारी के घर में घुसा और हमला कर दिया. इस हमले की जद में सत्यदेव तिवारी, उनकी पत्नी आशा तिवारी, छोटी बहू और भाई आ गए. वारदात के बाद बीएसएफ जवान ने सत्यदेव तिवारी की बाइक में भी आग लगा दी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सत्यदेव तिवारी और उनके परिजनों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने सत्यदेव तिवारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी आशा तिवारी और बहू को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
वारदात को अंजाम देने के बाद बीएसएफ जवान उमिल उर्फ रुपेश तिवारी ने खुद को घर में बंद कर लिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी ऋषभ गर्ग और पड़वा थाना प्रभारी नकुल शाह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. इसके बाद उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बीएसएफ जवान को घर से बाहर निकाला. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी बीएसएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. एएसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि होश में आने के बाद बीएसएफ के जवान से पूछताछ की जाएगी.
घटना के बाद गोल्हना में तनाव का माहौल है. मृतक सत्यदेव तिवारी की पत्नी आशा तिवारी पंचायत की पूर्व मुखिया रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग एमसीएफ पहुंचे. इस दौरान लोगों की स्वास्थ्य कर्मियों से बहस भी हुई.