दिल्ली

delhi

पंजाब में हेरोइन की तस्करी को बीएसएफ ने किया नाकाम

By

Published : Sep 7, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 7:17 PM IST

पंजाब में बीएसएफ के जवानों ने फाजिल्का से तस्करी की जा रही हेरोइन समेज 50 जिंदा कारतूस जब्त किये हैं. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भाग निकला है.

बीएसएफ
बीएसएफ

फाजिल्का :सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के फाजिल्का से तस्करी की जा रही करीब 38 करोड़ की हेरोइन समेत 50 जिंदा कारतूस बरामद किए. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी साझा की गई है. बीएसएफ ने बताया कि पंजाब के फाजिल्का से लगी भारत-पाकिस्तान बर्डर के पास एक तस्कर की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने तस्कर के ऊपर गोलीबारी की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भाग निकला. ये पूरी कार्रवाई मुहर जमशेर गांव में की गई.

बीएसएफ की 66वीं सीमांत बटालियन ने इसके बाद तस्करी कर लाई जा रही 6.370 केजी हेरोइन जब्त की. इसकी कीमत करीब 38 करोड़ बताई जा रही है. इसके अलावा 190 ग्राम अफीम और 50 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. हालांकि, तस्कर को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई. गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में बीएसएफ ने पंजाब से दो अलग-अलग जगहों से लगभग सात किलो हेरोइन जब्त की थी. माना जा रहा है कि पिछले दिनों में पाकिस्तान से आने वाले ड्रग्स पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई को बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.

इससे पहले मंगलवार को फाजिल्का के झंगड़ भैनी गांव में बीएसएफ ने 22.65 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी, जिसे पाकिस्तानी तस्करों द्वारा तस्करी कर लाया जा रहा था. अधिकारियों ने कहा कि एक विश्वसनीय इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, 66 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने फाजिल्का गांव में व्यापक तलाशी अभियान चलाकर 22.65 करोड़ रुपये मूल्य की 3.775 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी.

बता दें कि 25 अगस्त को जम्मू में बीएसएफ ने सांबा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए तस्करी के एक प्रयास को नाकाम किया था और करीब आठ किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया था. बीएसएफ ने 23 अगस्त को पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले के हथियारों का एक जखीरा भी बरामद किया था. उस दिन फिरोजपुर सेक्टर से छह मैगजीन वाली तीन एके-47 राइफल, चार मैगजीन वाली तीन एम3 राइफल और दो मैगजीन के साथ दो पिस्टल भी बरामद हुई थीं, जो पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए थे.

(एएनआई)

Last Updated : Sep 7, 2022, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details