दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : दुनियाभर में संक्रमण के 78 हजार मामले, देखें आकड़े - कोविड-19

कोरोना वायरस ने चीन के साथ-साथ पूरी दुनिया में दहशत पैदा कर दी है. इस वायरस की चपेट में आने से सिर्फ चीन में ही मरने वालों की संख्या 2500 के करीब पहुंच चुकी है. आकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में 78 हजार लोग इससे प्रभावित हैं. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Feb 23, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:12 AM IST

बीजिंग : चीन से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अबतक 78,000 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी का नाम 'कोविड-19' रखा है.

हर देश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायरस से संक्रमण और मौत के मामले इस प्रकार हैं :-

चीन : 76,936 मामले, 2,442 लोगों की मौत.

हांगकांग : 69 मामले, दो लोगों की मौत.

मकाऊ : 10 मामले.

जापान : 769 मामले, तीन लोगों की मौत.

दक्षिण कोरिया : 556 मामले, पांच लोगों की मौत.

सिंगापुर : 89 मामले.

इटली : 79 मामले, दो लोगों की मौत.

अमेरिका : 35 मामले, चीन में एक अमेरिकी नागरिक की मौत.

थाईलैंड : 35 मामले.

ईरान : 28 मामले, छह लोगों की मौत.

ताइवान : 26 मामले, एक मौत.

ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले.

मलेशिया : 22 मामले.

वियतनाम : 16 मामले.

जर्मनी : 16 मामले.

फ्रांस : 12 मामले, एक की मौत.

संयुक्त अरब अमीरात : 11 मामले.

ब्रिटेन : 9 मामले.

कनाडा : 9 मामले.

फिलीपींस : 3 मामले, एक मौत.

भारत : 3 मामले.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस : खिलौना मार्केट बुरी तरह हुआ प्रभावित, व्यापारियों में निराशा

रूस और स्पेन में संक्रमण के दो-दो मामलों के अलावा लेबनान, इजरायल, बेल्जियम, नेपाल, श्रीलंका, स्वीडन, कंबोडिया, फिनलैंड और मिस्र में एक-एक मामला सामने आया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details