बीजिंग : चीन से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अबतक 78,000 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी का नाम 'कोविड-19' रखा है.
हर देश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायरस से संक्रमण और मौत के मामले इस प्रकार हैं :-
चीन : 76,936 मामले, 2,442 लोगों की मौत.
हांगकांग : 69 मामले, दो लोगों की मौत.
मकाऊ : 10 मामले.
जापान : 769 मामले, तीन लोगों की मौत.
दक्षिण कोरिया : 556 मामले, पांच लोगों की मौत.
सिंगापुर : 89 मामले.
इटली : 79 मामले, दो लोगों की मौत.
अमेरिका : 35 मामले, चीन में एक अमेरिकी नागरिक की मौत.
थाईलैंड : 35 मामले.
ईरान : 28 मामले, छह लोगों की मौत.