अजमेर : राजस्थान के अजमेर में रहने वाली एक वृद्धा की लाश उसी के घर में पड़ी हुई मिली. इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है. जानकारी के अनुसार भूख के कारण वृद्धा की मौत हुई है.
मृतका के रिश्तेदार मुकेश कुमार ने बताया कि मृतका उसकी मौसी थी. मौसा सरकारी कर्मचारी थे, जिनकी 2005 में मृत्यु हो गई थी. उसके बाद उनके बेटे को उनकी जगह नौकरी मिल गई थी. बेटे ने नौकरी लगने के बाद 15 साल तक मां की सुध तक नहीं ली.