नई दिल्ली : स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक योग्य और विशेषज्ञ डॉक्टरों की जरूरत पर जोर दिया है۔
गौरतलब है कि चौबे राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) के 20 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि कम से कम इन इलाकों में डॉक्टरों को ध्यान देना चाहिए.
चौबे ने कहा, मैं आप सभी से ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ साल बिताने और गरीब लोगों, किसानों और अन्य सभी लोगों की सेवा करने की अपील करता हूं, जो स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करते हैं ... आप सभी को जिला अस्पतालों में सेवा करनी चाहिए.'
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी डॉक्टरों से ईमानदारी, अखंडता, जवाबदेही, ईमानदारी, सच्चाई के मूल्यों को बनाए रखने की अपील की है.