दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना की याचिका पर फैसला आज संभव - बॉम्बे हाईकोर्ट

उच्च न्यायालय अभिनेत्री कंगना रनौत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आज सुना सकता है. मुंबई में बीएमसी की ओर से मुंबई में कंगना के ऑफिस में की गई तोड़फोड़ के खिलाफ याचिका दायर की थी. साथ ही कंगना ने दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी.

kangana ranaut case in mumbai high court
कंगना की अपील

By

Published : Oct 8, 2020, 11:58 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में उच्च न्यायालय का फैसला आज आ सकता है. कोर्ट ने इससे संबंधित याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. इससे पहले सभी पक्षों ने अपने लिखित बयान अदालत में पेश किए थे, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई खत्म कर आदेश सुरक्षित रख लिया था.

बता दें कि बंबई उच्च न्यायालय की जस्टिस एस जे कथावाला और जस्टिस आर आई चांगला की पीठ नौ सितंबर को बीएमसी की ओर से कंगना के घर के कुछ हिस्से में तोड़-फोड़ करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. कंगना के वकील बीरेंद्र सर्राफ ने बताया कि बीएमसी ने नोटिस का जवाब देने के लिए केवल 24 घंटे का समय दिया था. उन्होंने कहा कि बीएमसी ने समय से पहले ही कार्यवाही शुरू कर दी थी.

मुंबई में बीएमसी की ओर से मुंबई में कंगना के ऑफिस में की गई तोड़फोड़ के खिलाफ याचिका दायर की थी. साथ ही कंगना ने दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी. इस पर बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा था. दोनों पक्षों ने लिखित रूप से अपने बयान पेश किए. अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत के बयान की एक डीवीडी प्रस्तुत की थी.

ये भी पढ़ें:बीएमसी की कार्रवाई : कंगना की अपील पर आठ अक्टूबर को आएगा फैसला

फिलहाल कंगना रनौत दक्षिण भारत में अपनी फिल्म थलाइवी की शूटिंग कर रही हैं. और आए दिन फिल्म को लेकर अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर अपडेट साझा करती रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details