दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'रॉबर्ट वाड्रा भी हुए भारत रत्न के हकदार' - भाजपा का वाड्रा पर तंज

BJP ने गांधी परिवार के दामाद राबर्ट वाड्रा पर तंज कसते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.

राबर्ट वाड्रा.

By

Published : Mar 7, 2019, 9:00 PM IST

नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा ने जैसे ही ये कहा कि बेदाग होने तक वे राजनीति में कदम नहीं रखेंगे, उन पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि आपके इस कदम से आप भारत रत्न के हकदार हो गए हैं.

भाजपा ने ट्वीट किया है, 'रॉबर्ट सच में ईमानदार हैं. यह स्वीकार करने के लिए धन्यवाद कि आपने लूट की है. अब आपके परिवार के कोटे के मुताबिक आप भारत रत्न पाने के योग्य हैं.'

भाजपा का ट्वीट.

दरअसल, वाड्रा ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में जब तक वे पूरी तरह से बेदाग नहीं हो जाते हैं, वह न तो देश छोड़कर भागेंगे, न ही सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने कहा कि 'मैं इस देश में हूं, ऐसे लोग हैं जिन्होंने देश को लूटा है और भाग गए हैं, उनके बारे में क्या है? मैं हमेशा इस देश में रहने जा रहा हूं. जब तक मेरा नाम साफ नहीं हो जाता, तब तक न तो देश छोड़ूंगा और न ही सक्रिय राजनीति में में आऊंगा. यह मेरा वादा है.'

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि वह सक्रिय राजनीति में हिस्सा ले सकते हैं, उनके मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की बात भी सामने आने लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details