दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UPSC के परिणाम जारी हुए, कनिष्क कटारिया बने टॉपर, देखें पूरा परिणाम - Srushti Jayant Deshmukh

संघ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. महिलाओं में सृष्टि जयंत देशमुख टॉपर बनी हैं. उन्हें ओवर ऑल पांचवां रैंक हासिल हुआ है.

सृष्टि जयंत देशमुख और कनिष्क कटारिया (डिजाइन फोटो)

By

Published : Apr 5, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 11:36 PM IST


नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के परिणाम के मुताबिक कुल 759 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. महिला श्रेणी की टॉपर सृष्टि जयंत देशमुख को ओवर ऑल पांचवां रैंक हासिल हुआ है. सृष्टिने भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनिरिंग की पढ़ाई की है

इस परीक्षा में दूसरे स्थान पर आये अक्षत जैन ने आईआईटी गुवाहाटी से इंजीनियरिंग की है. उन्होंने उत्साह जताते हुए कहा कि वह समाज सेवा के लिए सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुए.

जयपुर के रहने वाले अक्षत के पिता आईपीएस और मां भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं.

यूपीएससी के शीर्ष 25 अभ्यर्थियों में 15 पुरुष और 10 महिलाएं हैं.

UPSC के परिणाम (पेज-1)

2018 की UPSC परीक्षा टॉपर कनिष्क कटारिया भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के छात्र रहे हैं. कटारिया अनिसूचित जाति (SC) से आते हैं. उन्होंने अपनी परीक्षा में वैकल्पिक विषय के रुप में गणित का चयन किया था. कटारिया के पास कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री है.

UPSC के परिणाम (पेज-2)

यूपीएससी ने अपने बयान में कहा है कि सफल होने वाले कुल अभ्यर्थियों में 577 पुरुष और 182 महिलाएं शामिल हैं.

UPSC के परिणाम (पेज-3)

आयोग द्वारा सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) जैसे विभागों में सेवा का अवसर मिलेगा.

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2018 तीन जून, 2018 को हुई थी. इस परीक्षा में 10,65,552 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. कुल 4,93,972 लोगों ने भाग लिया.

सितंबर-अक्टूबर 2018 में हुई लिखित (मुख्य) परीक्षा में भाग लेने के लिए कुल 10,468 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. फरवरी-मार्च 2019 में हुए व्यक्तित्व परीक्षण के लिए कुल 1994 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की.

देखें पूरा परीक्षा परिणाम:

UPSC के परिणाम (पेज-4)
UPSC के परिणाम (पेज-5)
UPSC के परिणाम (पेज-6)
UPSC के परिणाम (पेज-7)
UPSC के परिणाम (पेज-8)
UPSC के परिणाम (पेज-9)
UPSC के परिणाम (पेज-10)
UPSC के परिणाम (पेज-11)
UPSC के परिणाम (पेज-12)
UPSC के परिणाम (पेज-13)
UPSC के परिणाम (पेज-14)
UPSC के परिणाम (पेज-15)
UPSC के परिणाम (अंतिम पेज)
Last Updated : Apr 5, 2019, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details