लखनऊ: जिहाद के नाम पर लोगों को भड़काने और आतंकवादी संगठन के लिए युवाओं को रिक्रूट करने के आरोप में यूपी एटीएस ने बीते दिनों आरोपी इनामुल को बरेली और एक अन्य आरोपी सलमान खुर्शीद वानी को कश्मीर से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ में आतंकवादी गतिविधियों के संदर्भ में अहम जानकारी हाथ लगी है.
ये दोनों मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में एक नेटवर्क तैयार कर रहे थे, जिसकी मदद से यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे. ये दोनों अलकायदा में शामिल होना चाहते थे. इसके लिए यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. ये अपना नेटवर्क तैयार करने के लिए गरीब और जरूरतमंद युवाओं को शिकार बनाते थे.
पहले ये फेसबुक की मदद से उन्हें धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर जिहाद के नाम पर आतंकवाद के लिए प्रेरित करते थे. फिर उन्हें जिहाद के नाम पर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त करने का प्रयास करते. सलमान खुर्शीद वानी, इनामुल के निर्देशों पर काम करता था और दोनों लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे.
इनामुल के निर्देशों पर करता था कार्य
एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार सलमान खुर्शीद वानी बागपत में इंजीनियरिंग डिप्लोमा का कोर्स कर रहा था, जहां पर यह इनामुल के संपर्क में आया. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान यह एक महिला के साथ संबंध में था. महिला की मृत्यु के बाद यह कश्मीर वापस चला गया. कश्मीर में रहते हुए इनामुल के निर्देशों पर लोगों को जिहाद के नाम पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने की कार्रवाई में जुट गया.