उडुपी : कर्नाटक के उडुपी शहर में कोरोना के डर से आत्महत्या करने की दो घटनाएं सामने आई हैं. यहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति ने कोरोना के कारण आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 63 वर्ष के प्रभाकर पुटनर के रूप में की गई है. प्रभाकर को 5 जुलाई को उडुपी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.
हालांकि, आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट परीक्षण के बाद निगेटिव आई. बाताय जा रहा है कि प्रभाकर ने कोरोना के डर के कारण आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में उडुपी शहर के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
10वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या
वहीं, उडुपी के ब्रह्मवार तालुक के गुंडमी गांव में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक की उम्र 15 वर्ष थी.