दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : कोरोना के डर से दो लोगों ने की आत्महत्या - गुंडमी गांव में छात्र ने की आत्महत्या

कर्नाटक के उडुपी शहर में अलग-अलग जगह कोरोना के डर से दो लोगों ने आत्महत्या की. इसमें 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक स्कूली छात्र भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर...

Man committed suicide in Corona Anxiety
उडुपी में कोरोना के डर से की दो लोगों ने आत्महत्या

By

Published : Jul 8, 2020, 5:42 PM IST

उडुपी : कर्नाटक के उडुपी शहर में कोरोना के डर से आत्महत्या करने की दो घटनाएं सामने आई हैं. यहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति ने कोरोना के कारण आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 63 वर्ष के प्रभाकर पुटनर के रूप में की गई है. प्रभाकर को 5 जुलाई को उडुपी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

हालांकि, आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट परीक्षण के बाद निगेटिव आई. बाताय जा रहा है कि प्रभाकर ने कोरोना के डर के कारण आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में उडुपी शहर के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

10वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या
वहीं, उडुपी के ब्रह्मवार तालुक के गुंडमी गांव में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक की उम्र 15 वर्ष थी.

बताया जा रहा है कि छात्र की मां झाड़ू पोछा का काम करती थी. जिस घर में उसकी मां काम कर रही थी, उसका मालिक कोरोना से संक्रमित पाया गया था. जिसके कारण मां और बेटे को घर में क्वारंटाइन किया गया था.

पढ़ें-कर्नाटक : संपत्ति को लेकर दो भाइयों में झगड़ा, दोनों ने की आत्महत्या

आशंका जताई जा रही है कि क्वारंटाइन किए जाने के कारण छात्र ने आत्महत्या की होगी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मृतक की कोरोना रिपोर्ट मिलने के बाद अंतिम संस्कार की अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details