श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोट किया. इसमें नौ जवान घायल हुए थे, जिनमें से दो ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. इनमें एक हवलदार अमरजीत कुमार और दूसरे नायक अजीत कुमार हैं.
गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले को निशाना बनाते हुये आईईडी से हमला किया. सूत्रों ने बताया कि 44 राष्ट्रीय राइफल्स का बख्तरबंद वाहन हमले की चपेट में आया था. हमला पुलवामा के अरिहल गांव में अरिहल-लस्सीपुरा रोड पर हुआ था.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'पुलवामा के अरिहल में सोमवार को 44 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती वाहन पर क्षेत्र से गुजरते वक्त एक आईईडी से लदे वाहन से हमला करने का असफल प्रयास किया गया.'
पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस धमाके में नौ जवान घायल हुए थे और उन्हें श्रीनगर शहर के आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.