दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 2 श्रमिक ट्रेनों से उतारे गए 2 शव - ट्रेनों से दो शव उतारे

गुजरात से बिहार आईं दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में दो यात्रियों की मौत हो गई. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दोनों शव उतारे गए. मृतकों में 35 वर्षीय महिला अरवीना खातून और चार वर्षीय मोहम्मद इरशाद शामिल हैं.

etvbharat
फोटो

By

Published : May 26, 2020, 5:45 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दो अलग-अलग श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से दो शव उतारे गए. जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय महिला अरवीना खातून अहमदाबाद से अपने परिवार के साथ बिहार के कटिहार के लिए चली थी. वहीं, चार वर्षीय मोहम्मद इरशाद भी परिवार के साथ अपने घर अहमदाबाद से बेतिया जा रहा था. दोनों की सफर के दौरान ही मौत हुई.

कटिहार निवासी अरविना खातून अपनी बहन और जीजा मोहम्मद वजीर के साथ लॉकडाउन में छूट के बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अहमदाबाद से चली थी. ट्रेन अपराह्न करीब तीन बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. इसी बीच 12 बजे के करीब रास्ते में ही अरवीना की मौत हो चुकी थी. यात्रियों ने बताया कि अरविना भूखी-प्यासी थी. हालांकि जिला प्रशासन ने गर्मी और भूख-प्यास से मौत की बात से इनकार किया है.

वीडियो देखें-

अचानक बिगड़ी तबीयत
दूसरी तरफ मोहम्मद इरशाद अपने पिता बेतिया के चनपटिया निवासी मोहम्मद पिंटू के साथ अहमदाबाद से तुलाराम घाट जा रहा था, तभी अचानक ट्रेन में उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया.

दो मौतों की पुष्टि
हालांकि इन मौतों को लेकर जिला प्रशासन कुछ भी नहीं बता रहा है. मुजफ्फरपुर जिले के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दो अलग-अलग श्रमिक ट्रेनों से दो शव बरामद किए गए हैं. एक की पहचान अरवीना खातून (35) और दूसरे की पहचान चार वर्षीय इरशाद अहमद के रूप में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details