लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को पेंशन देने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत सरकार पीड़ित महिलाओं को प्रति वर्ष 6000 रुपये पेंशन देगी.
जानकारी के मुताबिक सरकार ने इस योजना का पूरा प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इसे कैबिनेट की अगली बैठक में लाने की पूरी तैयारी है. फिलहाल सरकार ने तीन तलाक से पीड़ित करीब पांच हजार महिलाओं की सूची तैयार कर ली है. सरकार इस प्रस्ताव के तहत पीड़िताओं को हर महीने 500 रुपये देगी.