दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : शहीद कॉन्स्टेबल अलताफ हुसैन को दी गई श्रद्धांजलि - मध्य कश्मीर के गांदेरबल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शहीद कॉन्स्टेबल अलताफ हुसैन को श्रद्धांजलि दी गई. वे भाजपा नेता पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे.

श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 7, 2020, 5:12 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शहीद कॉन्स्टेबल अलताफ हुसैन को श्रद्धांजलि दी गई. मंगलवार रात मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले में एक भाजपा नेता पर आतंकवादियों की गोलीबारी में हुसैन शहीद हो गए थे.

बता दें कि, बीते पांच दिनों में पाकिस्तान की ओर से किए संघर्ष विराम उल्लंघन में चार जवान शहीद हो चुके हैं.

एक अक्टूबर को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी और कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टरों की अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी गोलीबारी और गोलाबारी में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे और पांच अन्य घायल हो गए थे.

पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : पाक सेना की एलओसी पर गोलाबारी, सेना का मुंहतोड़ जवाब

इस महीने पाकिस्तानी सेना 45 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुकी है.

अधिकारियों के अनुसार लगभग दो सप्ताह पहले राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की थी. गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया था और एक अधिकारी समेत दो अन्य घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details