श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शहीद कॉन्स्टेबल अलताफ हुसैन को श्रद्धांजलि दी गई. मंगलवार रात मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले में एक भाजपा नेता पर आतंकवादियों की गोलीबारी में हुसैन शहीद हो गए थे.
बता दें कि, बीते पांच दिनों में पाकिस्तान की ओर से किए संघर्ष विराम उल्लंघन में चार जवान शहीद हो चुके हैं.
एक अक्टूबर को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी और कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टरों की अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी गोलीबारी और गोलाबारी में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे और पांच अन्य घायल हो गए थे.