नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय राजधानी में होने के मद्देनजर दिल्ली यातयात पुलिस ने लोगों से यातायात प्रतिबंधों को ध्यान में रखकर घर से न निकलने की अपील की है ताकि सुरक्षा कारणों से लगाई गई पाबंदियों के चलते किसी को भी आवाजाही में विलंब न हो.
ट्रंप अपने परिवार के सदस्यों और उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार रात यहां पहुंचे.
दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से जारी परामर्श के अनुसार मोती बाग, चाणक्यपुरी, इंडिया गेट, आईटीओ के आस-पास के इलाकों में, दिल्ली गेट तथा मध्य एवं नयी दिल्ली के नजदीकी इलाकों में भारी यातायात रह सकता है.
उसने कहा कि चाणक्यपुरी, आरएमएल अस्पताल गोल चक्कर, धौला कुंआ, दिल्ली कैंट, दिल्ली-गुड़गांव मार्ग (एनएच 48) और आसपास के अन्य इलाकों में मंगलवार की शाम जाम रह सकता है.
दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से इसे ध्यान में रखकर घर से निकलने की अपील की है.