दिल्ली

delhi

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jul 9, 2020, 4:03 PM IST

देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten 4pm national international news
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' में बोले मोदी- वैश्विक पुनरुत्थान में भारत की अग्रणी भूमिका होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'इंडिया ग्‍लोबल वीक 2020' के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. ब्रिटेन द्वारा आयोजित इस डिजिटल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि इस समय पुनरुत्थान के बारे में बात करना स्वाभाविक है. वैश्विक पुनरुद्धार और भारत को जोड़ना भी उतना ही स्वाभाविक है.

2. गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण, उठने लगे सवाल

कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान छिड़ गया है. कांग्रेस ने विकास की गिरफ्तारी को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ जोड़ा है. वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है.

3. गैंगस्टर विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र तक पहुंची पुलिस, पत्नी बोली- नहीं है कोई नाता

गैंगस्टर विकास दुबे के मामले के तार शहडोल से जुड़ रहे हैं. यूपी एसटीएफ की टीम ने पहले शहडोल जिले के बुढ़ार से विकास दुबे के साले ज्ञानेन्द्र निगम के लड़के को उठाया और फिर बुधवार को ज्ञानेन्द्र निगम को भी लेकर चली गई है.

4. असम : सेना ने नेशनल हाईवे पर छुपाए गए आईईडी को किया निष्क्रिय

भारतीय सेना ने लखापानी में राष्ट्रीय राजमार्ग-38 पर लगाए गए आईईडी को निष्क्रिय किया.

5. दिल्ली में बना विश्व का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, जानिए इसके निर्माण की कहानी

दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस छत्तरपुर में 10 हजार बेड के साथ सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है. जो देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.

6. संदेसरा घोटाला मामला : कांग्रेस नेता अहमद पटेल से चौथी बार पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तीन सदस्यीय टीम आज गुजरात के संदेसरा बंधुओं के बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से दिल्ली में उनके आवास पर पूछताछ कर रही है. इस मामले में पटेल से चौथी बार पूछताछ हो रही है.

7. दिल्ली में प्लाज्मा बैंक के जरिए प्लाज्मा देने की पॉलिसी में बदलाव

राजधानी दिल्ली में प्लाज्मा बैंक के जरिए प्लाज्मा देने की पॉलिसी में अब बदलाव किया गया है. अब किसी भी प्लाज्मा लेने वाले को रिप्लेसमेंट प्लाज्मा डोनर उपलब्ध कराना होगा. दिल्ली सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.

8. भारत आज भी दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक: मोदी

'इंडिया ग्‍लोबल वीक 2020' के उद्घाटन के मौके पर मोदी ने यह भी कहा कि भारत आज भी दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और बहुत कम देश ऐसे हैं जो भारत जितने अवसर प्रदान करते हैं.

9. जम्मू-कश्मीर : वसीम बारी की हत्या मामले में पीएम ने ली जानकारी, नड्डा ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में संदिग्ध आतंकियों ने भाजपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में जानकारी ली है. भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने भी वसीम बारी हत्याकांड पर शोक जताया है.

10. उज्जैन में 250 रुपये का टिकट लेने के बाद पकड़ा गया विकास दुबे, जानें पूरा घटनाक्रम

यूपी के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details