दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना पर राहुल गांधी

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 27, 2020, 7:22 AM IST

Updated : May 27, 2020, 7:33 AM IST

1. प्रधानमंत्री ने की लद्दाख के हालात की समीक्षा, रक्षा मंत्री बोले- डटी रहेगी सेना, जारी रहेगा निर्माण

प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में उपजी तनावपूर्ण स्थिति की समीक्षा के लिए आज एक अहम बैठक की. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस जनरल रावत भी शामिल हुए. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक करते हुए लद्दाख की जमीनी स्थिति की समीक्षा की.

2. कोरोना पर राहुल गांधी और विशेषज्ञों से चर्चा का वीडियो आज जारी करेगी कांग्रेस

कोरोना संकट पर राहुल गांधी ने विशेषज्ञों से बातचीत की. ये बातचीत राहुल गांधी की कोविड संकट श्रृंखला की तीसरी कड़ी का आधार है. आज राहुल के अपने यूट्यूब चैनल पर इसे जारी किया जाएगा.


3. अलग और चिंताजनक है भारत-चीन का लद्दाख में गतिरोध

राजनैतिक और सैनिक मन-मुटाव को आगे ले जाकर बीजिंग ने यह घोषणा की है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन में फंसे अपने नागरिकों को वह अगले सप्ताह से यानी जून के शुरुआत में वापस बुला लेगा. यह निर्णय केवल भारत तक मर्यादित है, जहां चीन के कुछ ही हजार नागरिक हैं, जबकि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में उसके लाखों लोग फंसे हुए हैं.

4. तनाव के बीच चीनी मीडिया ने कहा- भारत के साथ संबंध नए चरण में प्रवेश कर रहे

ग्लोबल टाइम्स के एक संपादकीय में भारत के ऊपर आरोप लगाए गए हैं कि भारत द्वारा उठाए गए हालिया कदमों के साथ सकारात्मक संकेतों की कमी ने चीन-भारत सीमा पर नए तनाव पैदा कर दिए हैं.


5. आंध्र प्रदेश : न्यायाधीशों के खिलाफ टिप्पणी पर वाईएसआर सांसद सहित 49 को नोटिस

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के सांसद एन. सुरेश व पूर्व विधायक ए. कृष्ण मोहन समेत 49 लोगों को नोटिस जारी किए हैं.


6. अयोध्या : राम मंदिर का निर्माण शुरू, संत-महात्माओं में खुशी की लहर

उत्तर प्रदेश की अयोध्यानगरी में भगवान राम के मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. मंदिर निर्माण से संत-महात्माओं में खुशी की लहर है. मंदिर निर्माण की शुरुआत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिराम छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने की.


7. महाराष्ट्र : राज्यपाल और सीएम से मुलाकात पर बोले पवार- सरकार को कोई खतरा नहीं

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राकांपा चीफ शरद पवार की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. इसे लेकर कई तरह की अटकलबाजी हो रही है. साथ ही महा सरकार के बने रहने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

8.मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली को जेल प्रशासन ने किया होम क्वारंटाइन

महाराष्ट्र में अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली को तलोजा जेल प्रशासन ने होम क्वारंटाइन में घर भेज दिया है. अरुण गवली को शिवसेना के नगरसेवक कमलाकर जामसांडेकर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.


9. गौतम नवलखा को मुंबई लाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

एल्गार परिषद-कथित माओवादी संबंध मामले में गिरफ्तार नागरिक अधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को आज यहां की एक विशेष एनआईए अदालत ने 22 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

10. मत्स्य क्षेत्र में होगा 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश : गिरिराज सिंह

केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को सरकार 20 हजार करोड़ रुपये से शुरू करेगी. इस योजना से करीब 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

Last Updated : May 27, 2020, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details