TOP 10@4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर
एक क्लिक में जानें देश की अब तक की बड़ी खबरें. देश की तमाम हलचलों पर हमारी पैनी नजर है. देश की बड़ी खबरें, जो आपसे जुड़ी हुई हैं, यहां हम आपको बताएंगे.
देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर
हैदराबाद : देश की तमाम हलचलों पर हमारी पैनी नजर है. देश की बड़ी खबरें, जो आपसे जुड़ी हुई हैं, यहां हम आपको बताएंगे.
- विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हो गया, जिसके कारण नौ लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के इलाकों में दहशत कायम है.
- छत्तीसगढ़ : पेपर मिल में गैस रिसाव, सात पीड़ितों में तीन की हालत गंभीर
रायगढ़ जिले के तेतला गांव में स्थित शक्ति पेपर मिल में गैस रिसाव होने से सात लोग बुरी तरह बीमार हो गए हैं. प्रभावितों को संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
- कोरोना : भारत ने बनाई अत्याधुनिक पेपर स्ट्रिप टेस्टिंग किट, हुआ समझौता
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए विकसित एक अत्याधुनिक तकनीक को 'फेलुदा' नाम दिया है. इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर कोविड-19 टेस्टिंग के लिए किया जाएगा.
- पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर की गोलीबारी
पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों और गांवों पर गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे. भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया.
- युद्ध भड़काने के लिए वीडियो जारी करता था आतंकी रियाज : आईजी
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि रियाज नाइकू आठ वर्ष पुराना उग्रवादी था. उन्होंने बताया कि हम इस वर्ष जनवरी से अब तक हम 27 ऑपरेशन कर चुके हैं. इन सभी ऑपरेशन में 64 उग्रवादी मारे गए.
- कोरोना : 24 घंटे में 3,561 नए केस, संक्रमितों की संख्या 53 हजार के करीब
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 89 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है और संक्रमण के 3,561 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई है.
- भारत में गैस रिसाव की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर
विशाखापट्टनम गैस रिसाव की घटना से पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में जहरीली गैस लीक से कई लोगों की जा चुकी है जान.
- विशाखापट्टनम गैस लीक : आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस
विशाखापट्टनम गैस लीक मामले को लेकर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. बता दें कि विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के एक केमिकल यूनिट में गैस रिसाव हो गया है. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 800 से अधिक लोगों को अस्पाल में भर्ती कराया गया है.
- गोवा में नेत्रवली अभयारण्य में पाया गया ब्लैक पैंथर, सीएम ने किया ट्विट
दक्षिण गोवा में नेत्रावली अभयारण्य में बुधवार को एक काला पैंथर (काला तेंदुआ) देखा गया. मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने ट्विटर पर काले पैंथर की तस्वीर साझा की. उन्होंने कहा कि गोवा के समृद्ध वन्य जीवन की एक शानदार झलक. नेत्राली वन्यजीव अभयारण्य के पाटइएम बीट में कैमरे में कैद किया गया ब्लैक पैंथर .
- यूएई में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए पहला विमान रवाना
कोरोना महामारी में संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हुए नागरिकों के लाने के लिए पहला विमान आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना हुआ. एआईइ के विमान ने केरल के कोच्चि में स्थित पर सीआईएल से अबू धाबी के लिए उड़ान भरी है.
Last Updated : May 7, 2020, 4:22 PM IST