नई दिल्ली : कोलकाता में हुई हिंसा पर अमित शाह के आरोपों के बाद टीएमसी ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूछा है कि शाह क्या भगवान हैं जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता?
ममता बनर्जी ने उत्तर कोलकाता स्थित विद्यासागर कॉलेज का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा 'वे इतने असभ्य हैं कि उन्होंने विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा तोड़ दी. वे सभी बाहरी लोग हैं. भाजपा मतदान वाले दिन के लिए उन्हें लाई है.'
इससे पहले टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने इस मामले में बीजेपी पर पलटवार करते हुए अमित शाह और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल में बाहर से गुंडे लाए थे. उन्होंने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी.
डेरेक ने कहा कि छात्रों ने अमित शाह को सिर्फ काले झंडे दिखाए थे, लेकिन अमित शाह ने बंगाल में बाहर से गुंडे बुला रखे थे.
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता तेजिंदर बग्गा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बग्गा कौन है? उसे गिरफ्तार कर लिया गया, क्या वह वही आदमी है जिसने दिल्ली में किसी को थप्पड़ मारा था? आप अपने बाहरी गुंडों को राज्य में लेकर आए.