दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों का विचरण देख अभिभूत हो रहे पर्यटक

सवाई माधोपुर के रणथंभौर में इन दिनों बाघ-बाघिन पर्यटकों को खासा रोमांचित कर रहे हैं. मंगलवार सुबह जोन नंबर 6 पर पार्क भ्रमण के लिए गए पर्यटकों को कुण्डाल वन क्षेत्र में बाघिन टी-8 यानी लाडली अपने शावकों के साथ अठखेलियां करती नजर आई.

tigress having fun with cubs in ranthambore
सवाई माधोपुर के रणथंभौर में बाघ-बाघिन कर रहे रोमांचित

By

Published : Oct 28, 2020, 7:25 PM IST

सवाई माधोपुर : जिले के रणथंभौर नेशनल पार्क में इन दिनों बाघों की साइटिंग आसानी से हो रही है. अजगर पर हमला करने से लेकर टेरेटरी को संघर्ष को लेकर आजकल नेशनल पार्क सुर्खियां बटोर रहा है. पार्क भ्रमण पर आए पर्यटक बाघों को स्वछंद विचरण करते देख अभिभूत हो जाते हैं. वैसे तो रणथंभौर के मुख्य जोन एक से पांच में बाघ-बाघिनों के दीदार आसानी से हो जाते हैं, लेकिन इन दिनों रणथंभौर के जोन नंबर 6 में लाडली नामक बाघिन टी-8 और उसके शावक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

पर्यटक हुए अभिभूत

मंगलवार सुबह की पारी में जोन नम्बर 6 पर पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों को कुण्डाल वन क्षेत्र में बाघिन टी 8 यानी लाडली अपने शावकों के साथ अठखेलियां करती नजर आई. बाघिन की शावकों के साथ अठखेलियां देख पर्यटक अभिभूत हो गए. पर्यटकों ने इस दृश्य को अपने कमरे में कैद कर लिया.

सवाई माधोपुर के रणथंभौर में बाघ-बाघिन कर रहे रोमांचित

पढें:यहां कार अकेले ड्राइव करते वक्त भी मास्क पहनना बेहद जरूरी

रणथंभौर में जब अजगर से भिड़ गई टाइगर रिद्धि

सवाई माधोपुर में स्थित प्रसिद्ध रणथंभौर नेशनल टाइगर पार्क की टाइगर रिद्धि इन दिनों खासी चर्चाओं में है. टाइगर रिद्धि हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में बनी रहती है. कभी वह टेरेटरी को लेकर अपनी ही मां टाइगर एरोहेड से फाइट को लेकर चर्चा में रहती है, तो कभी पेड़ों पर चहलकदमी करने को लेकर. हाल ही में उसके चर्चा में आने का कारण है जंगल में अजगर से लड़ाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details