अमरावती : आंध्रप्रदेश के नेल्लोर में पेरुमलापाडु गांव के पास पेन्ना नदी में रेत खनन के दौरान एक मंदिर मिला है, जो चोल राजवंश के काल में परशुराम ने बनाया था. यह मंदिर लगभग दो सौ एकड़ में स्थित है.
ग्रामीणों का कहना है कि सैंकड़ों साल पुराना यह नागेश्वरस्वामी मंदिर पेन्ना नदी के तट पर स्थित था, जो रेत में धंस गया था. यह मंदिर अब रेत खनन होने के चलते सामने आ गया है. वहीं गांव में प्राचीन मंदिरों को दर्शाने के लिए लोगों ने मुलावीरत के एक और मंदिर का निर्माण करने के बारे में सोचा है.