दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में कोल्ड अटैक, दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी - snow fall and rain in different parts of india

सर्दी का सितम पूरे देश में जारी है. उत्तराखंड में सर्दी ने 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा, वहीं दिल्ली में अलगे 24 घंटों में और ज्यादा बारिश की संभावना है, जिसके चलते पारा लुढ़क सकता है. जानें देश के अन्य हिस्सों में क्या हैं हाल...

snow fall and rain in different parts of india
देश के हिस्सों में ठंड की मार

By

Published : Jan 7, 2020, 9:52 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में सोमवार को शीतलहर का प्रकोप जारी रहा और कश्मीर घाटी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ.

मौसम विज्ञानियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दिन में आकाश में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई.

उन्होंने कहा कि हालांकि अगले दो-तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश के कारण तापमान में कमी आने की संभावना है.

उत्तराखंड में कोल्ड वॉर
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी की सितम का जारी है. एक बार फिर केदारघाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जिससे रुद्रप्रयाग समेत आसपास के पूरे में इलाके में ठंड बढ़ गई है.

उत्तराखंड में बर्फबारी जारी

बर्फबारी से यहां के तापमान में भारी गिरवाट आई है. इस बार यहां सर्दी ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केदारनाथ में सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस सात डिग्री दर्ज किया गया. वहीं तुंगनाथ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री तक पहुंच गया है.

पहाड़ों में जीवन अस्त व्यस्त
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के बाद यहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके हुए हैं. बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. पर्यटन व्यवसाय भी इस बर्फबारी से काफी प्रभावित हुआ है.

केदारघाटी की बात करें तो यहां बीते छह दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है.

दिल्ली में अगले 24 घंटे भारी
दिल्ली में शाम के समय हल्की बारिश हुई तथा अगले 24 घंटे में और बारिश हो सकती है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो साल की इस अवधि का सामान्य तापमान है. वहीं, शहर का न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.

पढ़ें : दिल्ली में भंयकर ठंड, ग्राफ से समझिए कब-कब सर्दी ने ढाया कहर!

इसके साथ ही उत्तर भारत में सात से नौ जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है जिससे दिल्ली में तापमान में गिरावट आएगी.

मौसम विज्ञानियों कहना है कि उत्तर भारत में सात और नौ जनवरी के बीच वर्षा होने की संभावना है, जिससे दिल्ली में पारा लुढ़क सकता है. उनके अनुसार 11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

हिमाचल प्रदेश में ताजा हिमपात
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात, जबकि निचले क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि परिणामस्वरूप तापमान सामान्य से छह-सात डिग्री नीचे गिर गया.

पंजाब, राजस्थान में शीतलहर जारी
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रातभर हुई बारिश के बाद शीतलहर जारी रही. न्यूनतम तापमान में हालांकि सामान्य से कई डिग्री अधिक वृद्धि देखी गई.

चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान में सामान्य से छह डिग्री अधिक की वृद्धि हुई और यह 11.3 डिग्री दर्ज किया गया.

वहीं, राजस्थान में भी शीतलहर जारी रही.

उत्तर प्रदेश में ठंड
उत्तर प्रदेश ठंडा और सूखा रहा. राज्य के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा.

पश्चिम बंगाल में तापमान 10 डिग्री से. दर्ज
वहीं, पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग में सोमवार को तापमान लगभग जमाव बिन्दु के पास रहा. वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details