चेन्नई : तमिलनाडु के तिंडिवनम के पास गुरुवार की सुबह एक खाई में कार पलटने से एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई. दरअसल कार तिरुनेलवेली जिले के थीसयानवलाई से चेन्नई की ओर जा रही थी, जिस दौरान यह सड़क हादसा हो गया.
भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के छह लोगों की मौत कार में तीन बच्चों सहित कुल आठ यात्री सवार थे. तिंडिवनम शहर के पदिरी के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी.
पढ़ें-हैदराबाद में सड़क हादसा, तेलंगाना पुलिस अकादमी के निदेशक श्रीनिवास घायल
इस हादसे में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य लोगों को तिंडिवनम सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना अर्धरात्रि के बाद 2.30 बजे हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक एस. राधाकृष्णन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.