नई दिल्ली. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. उन्हें एक पत्र सौंपा. खबर के मुताबिक सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल को लेकर अप्रसन्नता जाहिर की है.
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से भी मिले. मुलाकात के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भी मौजूद थे.
इस बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पत्र में सिद्धू ने किया लिखा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. सूत्रों का कहना है कि इसमें उन्होंने उन स्थितियों से अवगत कराया है, जिसे लेकर उन पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट में फेरबदल करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू से स्थानीय निकाय विभाग वापस ले लिया है और उन्हें अब नई जिम्मेदारी सौंप दी है. सिद्धू को पावर एंड न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स का विभाग दिया गया है.