दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक से 1454 प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा रवाना हुई श्रमिक ट्रेन - प्रवासी मजदूर

कर्नाटक से 1454 मजदूरों को लेकर श्रमिक ट्रेन रवाना हो गई है. इसमें कोप्पल जिले के 880, रायचूर जिले से 248, चित्रदुर्ग जिले के 138 लोग और बेल्लारी जिले के 149 प्रवासी मजदूर शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

shramik train carried 1454 migrant workers from karnataka to odisha
ताजा तस्वीर

By

Published : May 30, 2020, 3:49 PM IST

कोप्पल (कर्नाटक) : कर्नाटक के कोप्पल सिटी रेलवे स्टेशन से 1454 मजदूरों को लेकर श्रमिक ट्रेन रवाना हो गई है. बीती रात निकली यह ट्रेन 31 मई को ओडिशा पहुंचेगी.

बता दें, सांसद संगना कराडी और जिला कलेक्टर पी सुनील कुमार ने श्रमिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वहीं मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों को तालियां बजाकर रवाना किया.

अपने राज्य जा रहे श्रमिकों को जिले की ओर से भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं.

जानकारी के लिए बता दें, कुल 1454 कामगारों में कोप्पल जिले के 880, रायचूर जिले से 248, चित्रदुर्ग जिले के 138 लोग और बेल्लारी जिले के 149 प्रवासी मजदूर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details