दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई से वापस कर्नाटक लौटे कांग्रेस विधायक ने कहा सिद्धारमैया का नहीं करेंगे समर्थन - against siddaramaiah

कर्नाटक में सियासी नाटक खत्म होने के बाद वापस लौटे बागी विधायक शिवकुमार हेब्बर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि वो अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया का समर्थन नहीं करेंगे.

शिवराम हेब्बर ( फाइल फोटो)

By

Published : Jul 25, 2019, 11:57 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद बागी विधायक शिवराम हेब्बर गुरूवार अपने निर्वाचित क्षेत्र येल्लापुर वापस लौट आए.

वापस लौटने पर शिवराम ने कहा कि वो अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया का समर्थन नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हम सिद्धारमैया समर्थक थे लेकिन अब नहीं हैं.

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में हुए राजनीतिक ड्रामे के बाद हमने फैसला किया है कि हमने अब यह फैसला किया है कि हम अब सिद्धारमैया का साथ नहीं देंगे.

उन्होंने बताया कि हम मुंबई में ठेहरे हुए थे, लेकिन अब हम वापस आ गए हैं और अब वहां वापस नहीं जाएंगे.

पढ़ें- कर्नाटक के 3 बागी विधायक को स्पीकर रमेश कुमार ने अयोग्य घोषित किया

शिवराम ने कहा कि हम स्पीकर के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. उनके फैसले के बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे.

बता दें कि शिवराम उन 15 बागियों में शामिल थे जिन्होंने कर्नाटक सरकार से समर्थन वापस ले लिया. जिसके कारण कर्नाटक में सियासी नाटक शुरू हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details