दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भविष्य में देश का नेतृत्व करेंगे उद्धव ठाकरे : शिवसेना

महाराष्ट्र के नासिक और धुले के भाजपा नेताओं ने आज संजय राउत की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थाम लिया. इस मौके पर राउत ने कहा कि इस समय बड़ी संख्या में लोग शिवसेना में आने के इच्छुक हैं और उन्हें भरोसा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक दिन देश का नेतृत्व करेंगे. पढ़ें विस्तार से...

By

Published : Dec 22, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 9:46 PM IST

uddhav thackeray
संजय राउत और उद्धव ठाकरे

मुंबई : महाराष्ट्र के नासिक और धुले के भाजपा नेताओं ने आज संजय राउत की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थाम लिया. इस मौके पर राउत ने कहा कि इस समय बड़ी संख्या में लोग शिवसेना में आने के इच्छुक हैं और उन्हें भरोसा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक दिन देश का नेतृत्व करेंगे.

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए राउत ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के राज्य सरकार के फैसले की आलोचना के लिए विपक्षी दल को 'भारत रत्न' मिलना चाहिए. राउत ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया. उन्होंने भाजपा से दुनिया के घटनाक्रम से अवगत होने को भी कहा. आलोचकों को भारत रत्न और डी-लिट की डिग्री दी जानी चाहिए. सरकार कमजोर नहीं है, दिल्ली में सरकार कमजोर है, वहां आंदोलन चल रहा है.

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि मुंबई में शिवसेना भवन भविष्य के 'राजनीतिक भूकंप' का केंद्र बनकर उभरेगा. राउत ने संवाददाताओं से कहा, 'हम पिछले कुछ दिनों से सुन रहे हैं कि भाजपा एकजुट है और उनके कोई भी नेता बगावत नहीं करेंगे. कुछ दिन इंतजार कीजिए आपको पता चल जाएगा कि कौन पार्टी छोड़ रहा है. कार्यकर्ता (शिवसेना में) आएंगे. लेकिन एक चीज ध्यान में रखिए कि शिवसेना भवन भविष्य के राजनीतिक भूकंप का केंद्र बनने जा रहा है.'

शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, 'राज्य के लोगों को लगता है कि एमवीए सरकार अगले चार-पांच साल नहीं बल्कि अगले 20 से 25 साल तक काम करेगी. उनका (लोगों) मानना है कि ठाकरे को राज्य के साथ ही देश की राजनीति में भी उतरना चाहिए ...और यह होगा.

संजय राउत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कुछ लोगों को आलोचना करने के लिए भारत रत्न देना चाहिए. राउत ने कहा कि लोग आलोचकों को मारना चाहते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री लोगों की जान बचाना चाहते हैं. महाविकास गठबंधन के सत्ता में आने के बाद से विपक्ष लगातार भाजपा सरकार की आलोचना कर रहा है.

बता दें, धुले और नासिक जिलों के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता समधन देवरे, भाजपा उद्योग अघाड़ी के उपाध्यक्ष मीनानाथ गड़े, सामाजिक कार्यकर्ता बालासाहेब गड़े, प्रोफेसर बालासाहेब शिंदे, अविनाश सोनवणे, नगर निगम पार्षद संजय धुले, संजय माने और मनोज मोरे आज शिवसेना में शामिल हुए. वहीं, भाजपा के अन्य 50 प्रमुख कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल हुए.

शिवसेना में शामिल हुए भाजपा नेता और कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री के एएमयू में संबोधन को लेकर ओवैसी का बड़ा बयान, जानें

देवेंद्र फडणवीस के तीन पार्टियों के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने कहा कि बीते चुनाव के क्या नतीजे रहे हम सब देख चुके हैं. भाजपा की स्थिति क्या थी, सभी जानते हैं. यह भविष्य में तीन-पक्षीय सरकार है. नेता दल बदलते रहते हैं लेकिन नेताओं के जाने से क्या होता है, कार्यकर्ता महत्वपूर्ण होते हैं.

Last Updated : Dec 22, 2020, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details