रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में सात नए जिले बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इस संबंध में राजस्व और आपदा विभाग ने संबंधित संभाग आयुक्त को पत्र भेजकर जानकारी मंगाई है.
पत्र के मुताबिक सरकार सरगुजा संभाग में प्रतापपुर और वॉड्रफनगर को मिलाकर एक जिला बनाना चाहती है. वहीं कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ को अलग जिला बनाना चाहती है. वहीं जशपुर के पत्थलगांव को अलग कर नया जिला गठित किया जाएगा.
रायपुर संभाग से भाटापारा को अलग जिला बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. वहीं महासमुंद जिले से सांकरा से बंजारी नाका इलाके को अलग कर नया जिला बनाया जाएगा, इसके अलावा राजनांदगांव जिले के खुज्जी, मोहला-मानपुर और अंबागढ़ चौकी को मिलाकर नया जिला बनाने की तैयारी है. इसके अलावा बिलापुर से पेंड्रा को नया जिला बनाया जाएगा.