नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालय ने आज ऋण माफी की अवधि के दौरान ब्याज पर छूट की मांग वाली याचिकाओं की सुनवाई को टाल दिया. सुनवाई के दौरन न्यायालय ने यह भी कहा कि उसे यह उम्मीद है कि सरकार दो नवंबर तक अपनी ऋण माफी योजना लागू कर देगी.
बता दें कि, सरकार ने दो करोड़ रुपये तक के ऋणों के लिए ब्याज माफ करने पर सहमति व्यक्त की थी. केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को सूचित किया कि इसे 15 नवंबर तक लागू किया जाएगा और वह इसे पहले लागू करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस पर न्यायालय ने फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार ने पहले ही निर्णय ले लिया है, तो एक साधारण छूट योजना को प्रभावित करने में पूरे एक महीने का समय क्यों लगेगा. सरकार ने अभी तक किसी भी बैंक या आरबीआई को कोई आदेश जारी नहीं किया है. सरकार ने केवल एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें कहा गया है कि वह कुछ विशेष श्रेणियों में दो करोड़ तक के ऋण के लिए छूट का भार वहन करेगी.