मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या पर राजनीति तेज हो गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में अभी तक ना तो अमित शाह और ना ही नितिन गडकरी ने राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कही है.
राउत ने कहा कि अगर मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं, तो वे इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की मुलाकात के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. उनके अनुसार क्योंकि देश संकट के दौर से गुजर रहा है, इसलिए इस दौरान प्रमुख नेताओं के बीच बैठकें होती रहती हैं.