दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड- 19 के मद्देनजर राम मंदिर भूमि पूजन को अभी टाला जा सकता था : राज ठाकरे - देश अभी गंभीर कोरोना संकट से जूझ रहा है

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि देश अभी गंभीर कोरोना संकट से जूझ रहा है. ऐसे में फिलहाल राम मंदिर के लिए किये जाने वाले भूमि पूजन को टाला जा सकता था.

राम मंदिर भूमि पूजन को अभी टाला जा सकता था : राज ठाकरे
राम मंदिर भूमि पूजन को अभी टाला जा सकता था : राज ठाकरे

By

Published : Aug 1, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Aug 1, 2020, 8:26 AM IST

मुम्बईः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के मद्देनजर अयोध्या में राम मंदिर के लिए अभी भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता नहीं थी और इसे स्थिति सामान्य होने के बाद आयोजित किया जा सकता था.

राम मंदिर के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम पांच अगस्त को आयोजित किया जा रहा है.

ठाकरे ने ई भूमि पूजन के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सुझाव को भी खारिज कर दिया और कहा कि भूमि पूजन का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया जाना चाहिए.

मनसे प्रमुख ने मराठी समाचार चैनल से कहा कि इस समय भूमि-पूजन की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि अभी लोगों की मानसिक स्थिति बिल्कुल अलग है. स्थिति सामान्य होने पर इसे दो महीने बाद भी किया जा सकता था. तब लोग इस कार्यक्रम का आनंद भी उठा पाते.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास ने अयोध्या में भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है. न्यास के सदस्यों के अनुसार, राम मंदिर का निर्माण शुरू करने के वास्ते भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री के पांच अगस्त को अयोध्या का दौरा करने की उम्मीद है.

ये भी पढें - कोरोना का बढ़ता प्रकोप, संक्रमित मामले 16.97 से ज्यादा

Last Updated : Aug 1, 2020, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details